Bokaro: प्रसाशन द्वारा होली के दिन 18 मार्च को ड्राई डे घोषित किये जाने के कारण गुरुवार को शराब दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी। जिसका फायदा जिले के अधिकतर शराब दुकानदारों ने जमकर उठाया। बोकारो मॉल के शराब शोरूम को छोड़कर, जिले के अधिकतर शराब दुकानों में शराब की कीमतें प्रिंट रेट से अधिक वसूली गई।
लोगो ने बताया कि शहर के अधिकतर शराब दुकानों में करीब 10 प्रतिशत अधिक राशि वसूल की जा रही है।
शहरी क्षेत्र के साथ साथ चास, बेरमो सहित अन्य इलाकों में शराब की अधिक राशि वसूलने की बात लोग कर रहे है। कई शराब दुकानों में प्रिंट से अधिक पैसा लेने का ग्राहकों ने विरोध भी किया है। जिससे नोंक झोंक की घटना भी घटी है। बताया जा रहा है कि लोगों ने इस मामले कि शिकायत करने के लिए विभागीय अधिकारियों को फोन भी लगाया लेकिन उनका फोन रिसिव नहीं किया गया।
जिलेभर में शराब कारोबार में सिंडिकेट का बड़ा नेटवर्क हावी है। जिस कारण पूरी व्यवस्था प्रभावित हुई है। शराब दुकानदार बिना किसी डर के बेलगाम हो प्रिंट से अधिक रेट में शराब बेच रहे है। इस संबंध में एसडीओ, चास और सहायक उत्पाद आयुक्त से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।