Bokaro: बोकारो विस्थापित ठेकेदार संघ ने आज गुरुवार को नगर सेवा भवन के समक्ष विराट धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ो की संख्या में जुटे स्थानीय ठेकेदारों ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन पर विस्थापित ठेकेदारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। ठेकेदारों का यह धरना सांकेतिक था। ठेकेदारों को बोकारो विधायक बिरंची नारायण का समर्थन मिला।
ठेकेदारों ने सात सूत्री मांगो को लेकर आंदोलन किया। उनकी मुख्य मांग बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हर विभाग में निकलने वाले ठेका में विस्थापित ठेकेदारों का आरक्षण है।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
BSL प्लांट बनाने में सबकुछ गया, अब हो रहे दरकिनार
बोकारो विस्थापित ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सूनील कुमार महतो ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट निर्माण मे विस्थापितो ने अपना घर और जमीन दिया है। फिर बीएसएल प्रबंधन बेघर विस्थापित बेरोजगारो को नौकरी देने मे आनाकानी करता है। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक रोजगार हेतू विस्थापित एवं स्थानीय ठेकेदार को ठेका कार्य मे प्राथमिकता देने के लिये 1990 मे प्रबंधन द्वारा सर्कुलर निकाला गया था। जिसके तहत विस्थापित ठेकेदारो को कार्य मिलता था पर अब नहीं मिलता है।
विस्थापित ठेकेदारों के हित में पुराना सर्कुलर लागु हो
सूनील कुमार महतो ने कहा कि प्रबंधन के कुछ विस्थापित विरोधी मानसिकता वाले पदाधिकारियो द्वारा 2019 मे नया सर्कुलर बनाकर 1990 के सर्कुलर मे दिये गये आरक्षित कार्य को हटा दिया। हमारी मांग है कि अविलम्ब 1990 के सर्कुलर को जोड़ते हुए ओर कार्य को विस्तार कर सर्कुलर निकाला जाय। नये निबंधित विस्थापित एवः स्थानीय ठेकेदार को 20 लाख तक का ठेका सीधे दिया जाय। अनुभव विस्थापित निबंधित ठेकेदार को प्राथमिकता दी जाय।
दुकान, प्लाॅट, गुमटी का लाइसेंस विस्थापित को दिया जाय
सूनील कुमार महतो ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के सभी विभागो मे ठेका कार्य विस्थापित के लिये आरक्षित किया जाय। बोकारो स्टील सिटी के आवास मरम्मति कार्य NBCC जैसे कंपनियों को दिया गया है। जिसे अविलम्ब रद्द करते हुए पूर्व की तरह निबंधित ठेकेदारो को कार्य दिया जाय। सिटी मे दुकान, प्लाॅट, गुमटी का लाइसेंस विस्थापित को दिया जाय।
काॅन्टेक्टर के आवास आवंटन मे विस्थापित ठेकेदार को प्राथमिकता देते हुए अग्रिम राशि मे 75% की छूट दी जाय। बीपीएससीएल और बीएसएल प्लांट के आधुनिकरण मे लगे कंपनियों मे विस्थापित ठेकेदारो को काम मे प्राथमिकता दिया जाय।
BSL के ईडी कार्मिक-प्रसाशन से हुई वार्ता, विधायक थे साथ
विस्थापित ठेकेदारों की बोकारो स्टील प्लांट (BSK) के अधिशासी निदेशक कामिॅक-प्रशासन, राजन प्रसाद के साथ वार्ता हुई। संघ का एक प्रतिनिधिमंडल तथा बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने ED P&A को विस्थापित ठेकेदारों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने धैर्य पूर्वक विस्थापित ठेकेदारों के समस्याओं को सुना और उसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी
सूनील कुमार महतो ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन अगर हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो हम सब विस्थापित ठेकेदार चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।