Bokaro: भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने शहर में स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर फेरी कर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 67 वीं महापरिनिर्वाण दिवस कौंसिल के सेक्टर 3A कार्यालय में भी मनाया गया।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उक्त कार्यक्रम में बोकारो जिला के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर बाबा साहब के फोटो पर पुष्प अर्पित किया। महाभोग ग्रहण कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहब द्वारा वंचित समाज के लोगों के उत्थान के लिए किये गए कार्यों एवं संघर्ष को याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो जिला के माननीय विधायक विरंची नारायण, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक, मनोज पासवान के अलावा 500 पुरूष महिलाएं, बच्चे उपस्तिथ हुए।
इस अवसर पर वाक्तlओं ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे देश के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार है उन्होंने संविधान के माध्यम से देश में प्रगति, समृद्धि और समाज के सभी लोगों को समानता का मार्ग प्रशस्त किया है।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए एवं महिलाओं के लिए समानता का अधिकार दिलवाने के लिए आजीवन संघर्ष किए हैं सामाजिक रूप से पिछले लोगों को संवैधानिक आरक्षण दिलवाकर बराबरी का अधिकार दिलवाया है। उनके इस आजीवन संघर्ष के बलिदान को कोई भी वर्ग भूल नहीं सकता है उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।