Hindi News

बोकारो में शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, शामिल हुए सैकड़ों लोग


Bokaro: ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों में जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे शान से निकाला गया। यह जुलूस पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाता है। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।  

जुलूस-ए-मोहम्मदी भर्रा मदरसा से होते हुए बोकारो होटल, पत्थर कट्टा चौक, सिटी पार्क मज़ार शरीफ पहुंचा। जहां सालातो सालाम पढ़कर पूरे देश, दुनिया के अमन चैन, आपसी भाईचारगी के लिए दुआ की गई|

साथ ही सिवंडीह सिजुआ, हैसाबातु, मघदुमपुर, डुमरो, आजाद नगर, बालीडीह, सेक्टर 9, उत्तरी क्षेत्र, कर्माटांड़, धंगरी, अगरडीह, बस्तेजी, राजा नगर रामडीह सहित पूरे उत्तरी क्षेत्र का जुलूस उकरिद मजार शरीफ पहुंचकर देश दुनिया अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई।

इसके अलावा चास के अंसारी मोहल्ला, मुस्लिम मोहल्ला, सुलतान नगर, आजाद नगर का जुलूस पुराना बाजार होते हुए चेक पोस्ट बाई पास, महावीर चौक पहुंचा। जहां पर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रोग्राम हुआ।

भर्रा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीएसएल द्वारा आयोजित विविध गतिविधियों की श्रंखला में 28 सितंबर को भर्रा में सीएसआर की मोबाइल मेडिकल यूनिट इस्पात संजीवनी द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सक द्वारा मरीजों की जाँच की गई और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाइयाँ भी नि : शुल्क उपलब्ध कराई गई.  


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!