Bokaro: शहर के सेक्टर 1 C में अभियान चला अवैध पानी का कनेक्शन हटाने के विरोध में भर्रा क्षेत्र के निवासियों ने बीएसएल (BSL) के टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) बिल्डिंग का सोमवार को घेराव किया। आक्रोशित महिलाएं हाथ में बाल्टी आदि लेकर टीए बिल्डिंग के गेट पर बैठ गई। इससे कुछ देर पहले महिलाओ सहित कई निवासी Sector 1 C स्तिथ टीए के सीजीएम बीएस पोपली के आवास पहुँच गए थे। जहा से सिटी थाना पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर कर हटाया था। Video नीचे :
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से सेक्टर 1 C इलाके में बीएसएल के आवासों में पानी सप्लाई सुचारु रूप से नहीं हो रहा था। वहां पर रहनेवाले लोग बीएसएल प्रबंधन से शिकायत कर रहे थे। जिसको संज्ञान में लेते हुए बीएसएल के जल आपूर्ति विभाग ने सोमवार को विशेष रूप से अभियान चलाकर सेक्टर 1 C में सप्लाई किये जाने वाले पाइपलाइन की चेकिंग की। कई अवैध पानी के कनेक्शन को हटाया। अभियान के दौरान कई सौ मीटर पानी के पाइप जप्त किये गए।
बता दें, सेक्टर 1-सी को पॉश इलाका माना जाता है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, डीआइजी (उप महानिरीक्षक), वरिष्ठ बीएसएल अधिकारी, सीईओ बीपीएससीएल, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) आदि बड़े लोगो का घर इसी इलाके है। कई सरकारी अधिकारी भी इसी इलाके में रहते है। यहां तक की बीएसएल टाउनशिप के सीजीएम बीएस पोपली का आवास भी यही है। बीएसएल द्वारा अवैध पाइपलाइनों को हटाने से भर्रा निवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस की स्टेट युथ कोऑर्डिनेटर मुसरा जबीन ने कहा कि – पुरे शहर में हज़ारो-हज़ार लीटर पानी खटाल और अन्य जगहों पर चोरी हो रहा है। वहां बीएसएल कुछ नहीं कहता। खटाल और झुग्गी-झोपड़ी में पानी से भैस दुहा रहा है, वह बीएसएल के अधिकारियो को नहीं दिख रहा है। पर हम विस्थापित थोड़ा पानी ले रहे है तो बीएसएल हमलोग का कनेक्शन काट दे रहा है। यह कहा का इंसाफ है। विस्थापितों को न नौकरी मिली न बुनियादी सुविधा। पानी के लिए भी हमलोग तरस रहे है। Video :
वहीं जहाँगीर अंसारी ने कहा हम कोई अवैध काम नहीं कर रहे है। बीएसएल हम विस्थापितों की जरुरत को समझे। पानी दे। इस गर्मी में पानी का किल्लत झेल रहे भर्रा निवासी अगर दो दिन पहले कनेक्शन कर थोड़ा पानी ले रहे है, तो वो भी बीएसएल काट दे रहा है। हमारी मांग है कि हमें पानी दिया जाये नहीं तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे।
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) , BSL , अभिनव शंकर
कल से सेक्टर 1C और आसपास के क्षेत्रों में पानी के प्रेशर में कमी और आपूर्ति में दिक्कतों की शिकायतें मिल रही थी। आज नगर जलापूर्ति विभाग द्वारा पाइपलाइन के निरीक्षण के दौरान कई ताजे अवैध कनेक्शन लगे पाए गए जिनका प्वाइंट भर्रा बस्ती और आसपास के क्षेत्रों की तरफ जा रहा था। जलापूर्ति विभाग द्वारा इन सभी अवैध कनेक्शनों को हटा दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि भर्रा बस्ती को जाने वाले कई अमान्य कनेक्शन बोकारो निवास के पास की पाइपलाइन से भी लिए गए हैं पर भीषण गर्मी को देखते हुए इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। हालांकि पानी के इन अमान्य कनेक्शनों के कारण सेक्टर -5, बोकारो निवास और निकटवर्ती सेक्टरों में भी जलापूर्ति में समस्या होती है।
पर कल सेक्टर -1C को जाने वाली पाइपलाइन में नए अवैध कनेक्शन लगाने की कोशिश हुई जिससे सेक्टर में जलापूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। उसी के आलोक में विशेष अभियान चला कर इन अवैध कनेक्शन को हटा दिया गया।