Hindi News Politics

एनडीए अगर चुनाव हार गया, तो झारखंड बन जाएगा पश्चिम बंगाल: हिमंत बिस्वा सरमा चंदनकियारी में बोलें


Bokaro: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को चंदनकियारी के हुतुपातर में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं इरफान अंसारी और आलमगीर आलम पर तीखा हमला बोला। सरमा ने हिंदू समाज की एकता की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि जब हिंदू एकजुट होते हैं, तो राम मंदिर जैसे ऐतिहासिक कार्य होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू की ताकत के सामने बाबर भी हार गया था, तो अंसारी और आलम क्या कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड का निर्माण घुसपैठियों के लिए नहीं, बल्कि राज्य के विकास के लिए हुआ था, जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कल्पना की थी। उन्होंने इस चुनाव को झारखंड की रोटी, माटी और बेटी को बचाने का चुनाव बताया।

सरमा ने कहा कि झारखण्ड में अगर एनडीए चुनाव हार गया, तो यह पश्चिम बंगाल बन जायेगा, लेकिन जीतने से वाजपेयी के विकास के सपने को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने चंदनकियारी से भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी की सराहना की और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता से क्षेत्र का विकास तय है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!