Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सीआरएम-3 के कर्मियों ने निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश के “हर माह, एक बेहतर माह” के आह्वान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कई नए उत्पादन रिकॉर्ड बनाए हैं. सितम्बर माह में सीआरएम-3 की टीम ने 65,135 टन सेलेबल स्टील का उत्पादन कर एक नया रिकार्ड बनाया है. साथ ही हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने वित्त वर्ष 2021-22 के पहली छमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 19,46,216 टन(88,737 क्वायल) उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, BSL, मणिकांत धान ने बताया कि, इस से पहले सीआरएम-3 से दिसंबर 2020 में 60,153 टन सेलेबल स्टील का उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया गया था. इसके अलावा सीआरएम-3 के पीएलटीसीएम में कर्मियों ने 20 सितम्बर को बी शिफ्ट में 1338 टन उत्पादन कर अपने पिछले 6 फरवरी 2021 के 1276 टन उत्पादन के शिफ्ट रिकार्ड को तोड़ा था. इसी प्रकार सीआरएम-3 के एचडीजीएल की टीम ने अपने 19 मार्च 2020 को एक दिन में सर्वोच्च 834 टन उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 21 सितम्बर 2021 को 849 टन उत्पादन किया. एचडीजीएल की ही टीम ने 21 सितम्बर को सी शिफ्ट में सर्वाधिक 388 टन का उत्पादन कर इस शिफ्ट का नया कीर्तिमान स्थापित किया.
सीआरएम-3 की इस उपलब्धि पर निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश एवं अधिशासी निदेशक(संकार्य) अतनु भौमिक ने मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) राजन प्रसाद एवं उनकी टीम को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया.
हॉट स्ट्रिप की टीम ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में बनाया नया कीर्तिमान.
मुख्य महाप्रबंधक(हॉट स्ट्रिप मिल) अलोक वर्मा के नेतृत्व में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने वित्त वर्ष 2021-22 के पहली छमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 19,46,216 टन(88,737 क्वायल) उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इससे पूर्व टीम हॉट स्ट्रिप मिल ने वित्त वर्ष 2018-19 के पहली छमाही में 18,16,309 टन उत्पादन कर रिकार्ड बनाया था.
हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने वित्त वर्ष 2007–08 के दूसरे तिमाही (Q2) में बनाए गए अपने पूर्व के 977,095 टन के रिकार्ड उत्पादन को तोड़ते हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरे तिमाही (Q2) में 10,31,590 टन(46,834 क्वायल) उत्पादन किया है. टीम हॉट स्ट्रिप मिल की इस उपलब्धि सहयोगी विभागों का भी अहम् योगदान रहा.