Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 के दूसरे चरण में बेरमो, कसमार एवं जरीडीह प्रखंडों में होना है, जिसके तहत आज दिनांक 01 मई 2022 को बेरमो करगली ऑफिशल क्लब के सभागार में बेरमो प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, पंचायत सदस्य समिति, मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र प्रदीप कुमार ने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने सभी प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक कर आचार संहिता के बारे में पूर्ण जानकारी दिया।
■ आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें-
सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र प्रदीप कुमार ने सभी प्रत्याशियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। किसी भी संप्रदाय के प्रति किसी तरह का विद्वेष या उनकी भावना को ठेंस नहीं पहुचाना है। किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा को चुनाव से संबंधित या प्रचार का माध्यम नहीं बनाना है। किसी भी प्रत्याशी का व्यक्तिगत आलोचना नहीं करना है। चुनाव में पैसा, मुर्गा या दारू देकर मतदाताओं को मतदान के लिए लोभ नहीं देना है तथा किसी भी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर चुनाव प्रचार नहीं करना है। बैनर, पोस्टर किसी भी निजी मकान में बगैर अनुमति के नहीं लगाना है। सरकारी भवनों या सरकारी संस्थानों में बैनर पोस्टर नहीं लगाना है।
■ कोई समस्या या शिकायत हो तो वह लिखित रूप में उपलब्ध कराएं-
सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र प्रदीप कुमार ने सभी प्रत्याशियों से कहा कि निर्वाचन व्यय का लेखा ससमय प्रस्तुत करना है। यदि कोई प्रत्याशी सूचना प्राप्त करने के बाद भी निर्वाचन व्यय से संबंधित पंजी और उससे संबंधित कागजात जमा नहीं करता है तो इसे गंभीर अपराध माना जाएगा। इसके विरुद्ध कारवाई की किया जा सकता है। उन्होंने ने कहा कि कोई समस्या या शिकायत हो तो वह लिखित रूप में उपलब्ध कराएं, ताकि समय से निस्तारण किया जा सके।
बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, निर्वाची पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।