Hindi News Lok Sabha Elections 2024

राजनैतिक दलों के खाते में 1 लाख से अधिक नकदी जमा-निकासी हो, तो बैंक अविलम्ब सूचना दें: DC Bokaro


Bokaro: न्याय सदन स्थित सभागार में सोमवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न सरकारी, निजी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गई।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैठक क्रम में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निदेश दिया कि बैंक प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं व्यय प्रेक्षक कोषांग को आयोग द्वारा जारी प्रपत्र डी-12 में प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक में बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बताया गया कि असामान्य तथा संदेहास्पद नकद निकासी या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख रुपये से अधिक निकासी, उस परिस्थिति में बैंक में जमा करवाना जबकि पिछले दो महीने के दौरान इस प्रकार जमा व निकासी न की गई हो।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला-निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खाते में एक ही बैंक खाते से RTGS द्वारा राशि का असामान्य स्थानांतरण, जबकि ऐसे अंतरण का पहले कोई नजीर न रहा हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल हलफनामे में उल्लेखित अभ्यर्थियों को, उनके पति या उनके पत्नी या उनके आश्रितों के बैंक खाते से एक लाख से अधिक की नकदी की जमा या निकासी।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दल के खाते में एक लाख से अधिक नकदी की जमा या नकदी की निकासी। अन्य कोई संदेहास्पद नकदी का लेनदेन जिनका निर्वाचकों को रिश्वत देने में उपयोग किया गया हो। यदि नकदी की बड़ी राशि की संदेहास्पद प्रकार की निकासी का कोई मामला सामने आता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाय और उस बड़ी राशि जो कि 10 लाख रूपये से अधिक हो, के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी, आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को अविलम्ब सूचना उपलब्ध करायेंगे।

वहीं, बैंकों को अभ्यर्थियों का नया खाता खोलने और चेक बुक जारी करना सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर उपस्थित व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया, नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर आदि ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को विस्तार से आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दी।

बताया कि संबंधित बैंक एटीएम में पैसे डालने वाले वैन के मुवमेंट,चालक एवं वाहन संख्या आदि की जानकारी निर्वाचन कोषांग को अग्रिम देना सुनिश्चित करेंगे। ताकि एसएसटी द्वारा वाहन को जब्त नहीं किया जाएं। मौके पर व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया, नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी  प्रतिभा कुजूर, एलडीएम आबीद हुसैन,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!