Bokaro: जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) कार्यालय में इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों ने मिलकर वर्ष 2025 को विदाई दी और 2026 का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर केक काटा गया और एक-दूसरे को केक खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने परिवारों की खुशहाली के साथ बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की समृद्धि और उन्नति की कामना की।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय सदस्य व जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के महामंत्री बीके चौधरी ने कामगारों को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में मजदूरों ने मेहनत और ईमानदारी से उत्पादन लक्ष्य हासिल कर कीर्तिमान बनाया, लेकिन कुछ दुखद औद्योगिक दुर्घटनाओं के कारण कई साथी हमारे बीच नहीं रहे या शारीरिक रूप से अक्षम हो गए। बीके चौधरी ने उत्पादन के साथ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और “जान है तो जहान है” का मंत्र अपनाने पर जोर दिया।
उन्होंने 9 दिसंबर 2025 को सेफ्टी भवन में हुए ऐतिहासिक हल्ला बोल प्रदर्शन का उल्लेख किया और बताया कि इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए, जिससे प्रबंधन ने स्वयं सेफ्टी किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। मौके पर संगठन के पदाधिकारी, झामुमो नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


