Hindi News Politics

बाहरी है तो भाई बनकर यहां आराम से कमाइये, खाइये और रहिये, हक़ मांगना बर्दाश्त नहीं: मंत्री ने खुलेआम कहा


Bokaro: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि झामुमो सरकार जल्द ही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने जा रही है। साथ ही उन्होंने राज्य में बाहर से आये लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि वह लोग यहां भाई बनकर आराम से कमाये, खायें और रहे, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। पर अगर हक़ पर दावा करेंगे तो बर्दास्त नहीं होगा। Video:

महतो ने यह भी कहा कि केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार ही राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू कर सकती है और इसे बहुत जल्द लागू किया जाएगा। स्थानीय नीति को लागू करने का साहस केवल झामुमो में ही है। महतो ने यह भी कहा कि भाजपा और आजसू ने 1985 की स्थानीय नीति को लागू किया है। वे कभी भी 1932 की खटियान आधारित स्थानीय नीति का समर्थन नहीं करेंगे।


महतो ने याद दिलाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मधुबन (गिरिडीह) में भाजपा का अधिवेशन हुआ था। इस दौरान होर्डिंग्स में ”झारखंड का पहचान, 1932 का खतियान” का नारा लगा हुआ था। लेकिन सोमवार को जब विधानसभा सत्र में इस पर चर्चा हुई तो आजसू सदन से बाहर हो गया।

बोकारो सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए महतो ने यह भी कहा कि विशेष सत्र में झामुमो-कांग्रेस द्वारा अपनी ताकत साबित करने के बाद भाजपा-आजसू नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा, ’15 दिन और इंतजार कीजिए, पूरा भाजपा बेरोजगार हो जायेगा। उनके पास कोई काम ही नहीं होगा। उनके नेता ‘रोडछाप’ बनकर इधर-उधर भटकेगा। पूर्व में झामुमो ने चार उपचुनाव में भाजपा को धूल चटाई है और आगे भी चटाएंगे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!