Bokaro: खेल हमें असफलता से सफलता पाने की सीख देता है, चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देता है और जीत का जज्बा सिखाता है। शारीरिक और मानसिक समन्वयन तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए खेलकूद अत्यंत ही आवश्यक है। ये बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. माइकल राज एस. (भापुसे) ने कहीं। शनिवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित 35वें वार्षिक क्रीड़ा उत्सव समागम को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम, सकारात्मक दृष्टिकोण, निरंतरता और लगन की महत्ता पर जोर दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
छात्रों की उमंग और जोश से भरपूर सहभागिता
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छह सदनों के छात्र-छात्राओं ने पूरे उमंग के साथ भाग लिया और विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा व दमखम का परिचय दिया। एक मैदान में सैकड़ों प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का समागम और क्रीड़ात्मक स्पर्धाओं में उनकी भागीदारी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। मुख्य अतिथि ने खेल भावना से प्रतिभागिता का संदेश दिया और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को सराहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अतिथियों का स्वागत और खेल की महत्ता पर चर्चा
इस समारोह में डॉ. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के उपाध्यक्ष एवं जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, महासचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, जिला प्रशिक्षण समन्वयक एवं चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, आदर्श विद्या मंदिर, चास के प्राचार्य रंजीत कुमार एवं रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विपुल सिंह उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मुख्य अतिथि ने खेल को अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक बताया
विद्यालय के प्राचार्य एवं डॉ. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के अध्यक्ष डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, मर्यादा, टीम भावना, आपसी तालमेल और चुनौतियों से लड़ना सिखाता है। उन्होंने खेल में बढ़ती भारत की वैश्विक ताकत पर भी चर्चा की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
समारोह का उद्घाटन और आकर्षक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने पौधा भेंटकर और स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया। ‘इको ऑफ एक्सीलेंस’ विषय पर आधारित इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने विद्यालय का ध्वज फहराकर, मशाल प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद आईजी डॉ. माइकल ने परेड का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च-पास्ट की सराहना की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
खेल स्पर्धाओं में विजेताओं की घोषणा
झेलम हाउस को 1088 अंकों के साथ ओवरऑल चैम्पियन का खिताब मिला। 1081 अंक पाकर गंगा हाउस दूसरे और 1074 अंकों के साथ चेनाब हाउस तीसरे स्थान पर रहा। बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर रिले, लांग जंप, हाई जंप और डिस्कस थ्रो में भाग लिया। दीपांश शिक्षा केंद्र के बच्चों ने भी इन खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x