Bokaro: BSL के अधिशासी निदेशक (परियोजना) श्री अनीश सेनगुप्ता को अब अधिशासी निदेशक (संकार्य) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे IIT खड़गपुर से B.Tech (इलेक्ट्रिकल) और XIM भुवनेश्वर से MBA कर चुके हैं।
नवंबर 2024 में उन्होंने BSL में ED (परियोजना) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। बोकारो जॉइन करने से पहले वे भिलाई स्टील प्लांट में CGM (URM) के पद पर कार्यरत थे। श्री सेनगुप्ता के पास स्टील उद्योग में बहुवर्षीय अनुभव है, जिससे BSL को भविष्य की परियोजनाओं व संचालन में और मजबूती मिलने की उम्मीद है। BSL में उन्हें दोहरी जिम्मेदारी मिलने से कार्य संचालन में न केवल गति आएगी बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता से संयंत्र को रणनीतिक दिशा भी मिलेगी।