Bokaro: टाउनशिप में बुधवार को बीएसएल (BSL) द्वारा दो अलग-अलग अभियान चलाये गए। सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा विभिन्न सेक्टरों में 10 आवास खाली कराये गए। वहीं सेक्टर 11 में पानी के अवैध कनेक्शन हटाये गए। पानी के यह अवैध कनेक्शन अंडरग्राउंड थे। CISF भी इस अभियान में बीएसएल टीम के साथ थी।
बता दें, बीएसएल (BSL) का नगर प्रसाशन का बिजली विभाग इन दिनों अवैध बिजली काटो अभियान चला रहा है। पिछले 15 दिनों में टाउनशिप के कई इलाको से अवैध बिजली कनेक्शन हटाए गए है। इसी तर्ज पर आज पानी के अवैध कनेक्शन हटाने का अभियान भी व्यापक रूप से शुरू किया गया। साथ सम्पदा न्यायलय की टीम ने भी पुरे जोश के साथ बीएसएल आवासों से अवैध कब्ज़ा कर रह रहे लोगो को हटाया।
सम्पदा न्यायलय की टीम ने आज सेक्टर 12 में छह आवास, सेक्टर 3 में एक और सेक्टर 2 में तीन आवासों को खाली करवाया। गुरूवार और शुक्रवार को भी आवासों से अवैध कब्ज़ा हटाने का अभियान जोर-शोर से चलेगा। इसके लिए बीएसएल ने जिला प्रसाशन का सहयोग लिया है। अभियान के दौरान घरो में पड़े सामानो को बीएसएल का सम्पदा न्यायालय सिज़ कर अपने साथ लिए जा रहा है।
ऐसे हटाये गए पानी के अवैध कनेक्शन-
सेक्टर 11 के आवासों में जलापूर्ति के सप्लाई पाइपलाइन से आस-पास की बस्ती के लोगों द्वारा अवैध रूप से पानी लिया जा रहा था। इसकी शिकायतों पर 3 मई को जलापूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पानी के अवैध कनेक्शन हटाने का काम सफलतापूर्वक किया.
महाप्रबंधक (जलापूर्ति) ए के सिंह के नेतृत्व में इस टीम ने सप्लाई पाइपलाइन की गहन जांच के पश्चात् पाइपलाइन से सभी अवैध कनेक्शन एक- एक कर हटाये और पाइपलाइन का रिपेयर भी किया। यह अभियान पूरी मुस्तैदी से लगभग तीन घंटे के बाद पूरा किया जा सका.
अवैध कनेक्शन के हटने से अब सप्लाई पाइपलाइन में सामान्य दबाव बना रहेगा जिससे सेक्टर 11 क्षेत्र के आवासों में जलापूर्ति सुचारु रूप से की जा सकेगी।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि अवैध बिजली कनेक्शन हटाने के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तर्ज पर अब पानी के अवैध कनेक्शन हटाने का अभियान भी लगातार जारी रहेगा.