Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार, सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बालीडीह ओपी क्षेत्र के कुंडोरी स्थित कुलींग पोंड के समीप एक अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया।
भारी मात्रा में शराब व सामग्री जब्त
छापामारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में तैयार अवैध शराब एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को जब्त किया। इनमें विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतलें एवं ढक्कन शामिल हैं।
मुख्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
मामले में अभियुक्त राजा बाबू उर्फ़ सहदेव साहू पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 150 लीटर स्पिरिट को तीन जरकीन में जब्त किया। इसके अलावा, 100 लीटर तैयार विदेशी शराब भी बरामद की गई, जिसे दो जरकीन में रखा गया था। जब्त सामग्रियों में रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, मेकडोवल नंबर वन, आईकॉनिक व्हाइट और ब्लेंडर्स प्राइड ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतलें और ढक्कन भी शामिल हैं।
छापामारी दल की टीम
इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।