Bokaro: पिछले तीन दिनों से बढ़ रही कोरोना की रफ़्तार ने बोकारो इस्पात प्रबंधन (SAIL-BSL) को अपने कर्मचारियों के बचाव के प्रति काफी संजीदा कर दिया है। कोरोना की आई दूसरी लहर में बीएसएल के कई कर्मचारी और अधिकारी वायरस से संक्रमित हुए थे। यह आकड़ा 900 के करीब था। दुबारा ऐसी स्तिथि न आये, इसलिए निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने गुरुवार को आनन-फानन में वरीय अधिकारियों के साथ कोविड से बचाव हेतु ऑन लाइन मोड पर समीक्षा बैठक की।
निदेशक प्रभारी ने बैठक में सभी को संयंत्र और संयंत्र के बाहर कार्यालयों व कार्यस्थल पर उनके अधीनस्थ कर्मियों को कोविड से बचाव हेतु सारी सावधानियाँ बरतने, फेस मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेन्सिंग से जुड़े प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। संयंत्र और बाहर के कार्यालयों में एक स्थान पर अनावश्यक अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया। निदेशक प्रभारी ने सभी नियमित कर्मी और ठेका कर्मियों के टीकाकरण पर भी बल दिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन तैयारियों के साथ-साथ संयंत्र में आगंतुकों के प्रवेश पर भी नज़र रखने का निर्देश दिया गया है ताकि कोविड संक्रमण की संभावना कम की जा सके।