Bokaro: समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव की अध्यक्षता में प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक कार्यशाल का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी एवं विभिन्न आइटी एप्लीकेशन की जानकारी दी गई।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मीडिया की भूमिका अहम है। मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के एवं नैतिक मतदान के लिए उनके मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने में वे अपनी भूमिका निभाएं। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 में मीडिया कर्मियों को भी ‘आवश्यक श्रेणी’ में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कवरेज के लिए जारी ‘‘प्राधिकार पत्र‘‘ धारक जिले के सभी मीडिया कर्मी अपने कर्तव्य पर रहते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने मीडिया कोषांग द्वारा मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराएं गए फॉर्म 12डी को ससमय भरकर उपलब्ध कराने की बात कहीं। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने कार्यशाला में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनीटरिंग के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया। आदर्श आचार संहिता के संबंध में भी मह्त्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यशाला में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय ने मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी के कार्य/दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया। वहीं, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने मीडिया से संबंधित फेक न्यूज़, पेड न्यूज जैसे विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी दी।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न आइटी अप्लीकेशन के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सी-विजिल एप,ईएसएमएस,वोटर हेल्प लाइन एप आदि के संबंध में बताया। कार्यशाला में विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि,सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।