Hindi News

2026 में बड़ी मतदाता सूची समीक्षा ! बीएलए होंगे तैनात, हर वोटर की होगी नए सिरे से गिनती


Bokaro: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 2026 के विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। इसके सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को समाहरणालय कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति प्रक्रिया पर चर्चा की।

बीएलए की भूमिका पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण 
उपायुक्त झा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और विश्वसनीय बनाना है। बीएलए मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में भागीदारी कर पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। बीएलए का नाम उसी मतदान केंद्र की सूची में होना आवश्यक है।

नियुक्ति प्रक्रिया व दिशा-निर्देश 
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त दल को अपने बीएलए के लिए BLA-2 फॉर्म भरना होगा जिसमें फोटो, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। नियुक्त पत्र की मूल प्रति बीएलओ या एईआरओ/ईआरओ को सौंपनी होगी।

मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण 2026 में  
2003 के बाद पहली बार व्यापक पैमाने पर गहन पुनरीक्षण किया जाएगा। जिन मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में हैं, उन्हें केवल गणना फॉर्म भरना होगा। अन्य को पात्रता सिद्ध करने हेतु 11 सरकारी दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म [https://voters.eci.gov.in](https://voters.eci.gov.in) पर भरे जा सकते हैं।

मतदान केंद्रों का पुनर्गठन व सुधार कार्य 
1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों का विखंडन कर नए केंद्र बनाए जाएंगे, जो 2 किमी की परिधि में हों और बुनियादी सुविधाओं से युक्त हों। जर्जर भवनों को नजदीकी उपयुक्त भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!