Bokaro: मंगलवार को बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंडों के कुल 28 सेशन साइटों एवं विभिन्न विद्यालयों में 15 से 18 आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। आज स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के द्वारा कुल 28 सेंशन साइटों में कुल 4300 छात्र-छात्राओं का कोविड टीकाकरण किया गया।
जिसमें जरीडीह प्रखंड अंतर्गत श्रमिक उच्च विद्यालय तुपकाडीह में 100, उच्च विद्यालय पथरिया में 140, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत विवाह मंडप में 140, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बरमसिया में 120, उच्च विद्यालय अमलाबाद में 100, उच्च विद्यालय महल में 120, उच्च विद्यालय सिमुलिया में 100, चास प्रखंड अंतर्गत रामरूद्र उच्च विद्यालय चास में 280, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चास में 160, VKM Inter College Chas में 380, बेरमो प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गोविंदपुर में 100 छात्र-छात्रों का कोविड टीकाकरण किया गया।
वहीं आज 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगो को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालो, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों एवं बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान तथा अन्य स्थानों में कुल 14270 लोगो को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 7300 लोगो को प्रथम डोज एवं 6970 लोगो को द्वितीय डोज दिया गया।
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आकड़ा
■ आज बोकारो जिला अंतर्गत 28 सेंशन साइटों में 15 से 18 वर्ष के छात्रों का कोविड टीका किया गया
■ 15 वर्ष से ऊपर वाले 4300 छात्र-छात्रों का किया गया टीकाकरण
■ आज 18 वर्ष से ऊपर वाले 14270 लोगों को टीकाकरण किया गया