Hindi News

Bokaro में 130 शिकायतें, 76 का त्वरित समाधान: पुलिस ने दिखाया जनसंपर्क का नया तरीका


बोकारो पुलिस ने बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान और पुलिस-पब्लिक विश्वास को मजबूत करना था। इस कार्यक्रम में भूमि विवाद, महिला संबंधित मामलों और अन्य शिकायतों का समाधान किया गया। कुल 130 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 76 का मौके पर समाधान हुआ। नागरिक अब व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। Bokaro: झारखंड पुलिस के “सेवा ही लक्ष्य” अभियान के तहत बोकारो जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड द्वारा निर्गत आदेश संख्या 99/2024 के आलोक में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास को प्रगाढ़ करना है।

जिले के चार स्थानों पर हुआ कार्यक्रम
यह समाधान शिविर बोकारो के चार प्रमुख स्थानों – सेक्टर-2 डी कला केन्द्र, आईटीआई कैम्पस पिंड्राजोरा, डीबीसी +2 हाई स्कूल चंद्रपुरा, और मध्य विद्यालय सीवनडीह माराफारी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जमीन विवाद, महिला संबंधी मामले, चोरी और अन्य जनसामान्य की शिकायतें दर्ज की गईं।

विधिक जानकारी और जागरूकता भी बनी प्राथमिकता
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सचिव एवं अन्य विधिक पदाधिकारियों ने आम लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही, महिला थाना और साइबर थाना के प्रतिनिधियों ने साइबर अपराध और महिला सुरक्षा से संबंधित विषयों पर लोगों को जागरूक किया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने सुनी शिकायतें
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित शिकायतकर्ताओं की बातें पुलिस महानिरीक्षक, बोकारो क्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, सचिव DLSA, सचिव CWC और DPLR अधिकारियों ने सुनीं और समाधान की दिशा में तत्परता दिखाई।

130 शिकायतों में से 76 का त्वरित निष्पादन
कार्यक्रम में कुल 130 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 76 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। यह कार्यक्रम सिटी, चास, बेरमो व मुख्यालय अनुमंडलों में सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

शिकायत दर्ज करने के डिजिटल माध्यम उपलब्ध
बोकारो पुलिस ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे अपनी शिकायतें WhatsApp नंबर 9470947322 और ईमेल jansikayat-bokaro@jhpolice.gov.in पर भी भेज सकते हैं।

#BokaroPolice , #जनशिकायतकार्यक्रम , #JharkhandPolice , #CitizenGrievanceRedressal , #PolicePublicTrust , #DigitalGrievanceRedressal , #BokaroNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!