Bokaro: हरला थाना क्षेत्र के नेपाली पाड़ा में एक 34 वर्षीय युवती संजू कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। संजू आनंद चौधरी की पुत्री थी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजू की आत्महत्या ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस अधिकारी घटना से जुड़े हर पहलु की पड़ताल कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार युवती के पिता आनंद चौधरी बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर के रूप में काम करते हैं। अप तलाकशुदा थी जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारणवश शायद उसने आत्महत्या की हो।