Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में गुरु नानक देव जी का 555वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमैन चक्रवर्ती और विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। सचिव एस.पी. सिंह ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को साझा करते हुए बताया कि हम सभी एक समान हैं और हमें विनम्रता व शालीनता से दूसरों का सम्मान करना चाहिए।
विद्यालय में ‘देने का आनंद’ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को देने के महत्व और संतोष का अहसास कराया गया। विद्यार्थियों ने गरीबों की सहायता और दूसरों की मदद कर इस आनंद का अनुभव किया।
प्रधानाचार्य, सोमैन चक्रवर्ती ने आज के समाज में जहाँ स्वार्थ और प्रतिस्पर्धा का वातावरण है, वहाँ देने का महत्त्व और बढ़ जाता है। देने से हम न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि एक सकारात्मक समाज का निर्माण भी करते हैं। किसी को देने से जो आत्मिक संतोष मिलता है, वह किसी और चीज से नहीं मिल सकता।