Bokaro: स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) प्रंबंधन ने बुधवार को कुल 30 चीफ जनरल मैनेजर (CGM) रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) बनाया है. साथ ही नौ ईडी लेवल के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. बीएसएल में कार्यरत 5 सीजीएम को प्रमोट कर सेल ने ईडी बनाया है.
बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) सहित अन्य प्लांटों में कई महीनों से खाली पड़े ईडी के पदों को भरने के लिए सेल ने आज प्रमोशन और ट्रांसफर आर्डर निकाला. बीएसएल के माइंस, एसआरयू और कोलयरी मिलाकर कुल सात ईडी के पदों पर अधिकारियों के नाम की घोषणा सेल द्वारा की गई.
बीएसएल के नए ईडी (वर्क्स), बी के तिवारी बनाये गए है. तिवारी बीएसएल के कोयलेरी डिवीज़न में ईडी के रूप में कार्यरत थे. इनके अलावा बीएसएल सीजीएम सर्विसेज, संजय कुमार को प्रमोशन देकर ईडी (पी & ए) के पद पर बैठाया गया है. ईडी (पी &ए) का पद कई महीनों से खाली पड़ा था. यहां के लोगों और कर्मचारियों के नजर में बीएसएल का यह दोनों पद बेहद क्रिटिकल है.
जिस तरह ईडी (वर्क्स) का प्लांट के प्रोडक्शन, परफॉरमेंस और प्रॉफिट में अहम योगदान है. वैसे ही ईडी (पी & ए) के जिम्मे शहर का विकास, इंडस्ट्रियल रिलेशन, विस्थापित, सीएसआर, अतिक्रमण, ट्रेड यूनियन और अन्य कार्य है. बताया जा रहा है कि अभी के माहौल में बीएसएल के ईडी (वर्कस) की पोजीशन सबसे स्ट्रांग है. प्लांट बहुत बेहतर परफॉर्म कर रहा है. प्रोडक्शन रिकॉर्ड बन रहे है. प्रॉफिट कमाने में बीएसएल टॉप पर है.
इसके विपरीत ईडी (पी & ए) का पद चुनौतियों से भरा हुआ है. विस्थापित और अन्य संगठन आये दिन प्रदर्शन कर रहे है. एडीएम गेट पर कई-कई दिनों तक धरना हो रहा है. अतिक्रमण चरम पर है. बिजली-पानी चोरी धड़ले से हो रही है. ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन भी आये दिन हो रहा है. ज़ू की हालत खस्ता है. हालांकि सड़के, बिजली, पानी, पब्लिक हेल्थ, सिविल रिपेयरिंग आदि का काम चल रहा है, पर ऊपर दिए मुद्दे इन पर हावी है.
बताया जा रहा है कि अभी तक ईडी वर्क्स के प्रभार में रहे संजय कुमार, प्लांट के अंदर हाउस कीपिंग का बेहतर कार्य करने के लिए सुर्खिया बटोर चुके है. प्लांट के अंदर कई विभागों को रख-रखाव और सौंदर्यीकरण में नई पहचान दी है. पर कुमार अब प्लांट के बाहर के कार्यो में अपनी कैसी छाप छोड़ेंगे यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.
इन दोनों पदों के अलावा, राउरकेला स्टील प्लांट के सीजीएम (एमएम), चित्तरंजन मोहपात्रा को बीएसएल के ईडी प्रोजेक्ट के पद पर पदोन्नति दी गई है. बीएसएल में आने वाले विस्तारीकरण और मोडर्निज़ेशन में इनका अहम् योगदान रहेगा. सेल द्वारा दिए गए बीएसएल के उत्पादन छमता को 2030 तक बढ़ाकर 10 MTPA करने की जिम्मेवारी इनके कंधो पर है.
इनके आलावा बीएसएल में ही सीजीएम इंचार्ज (फाइनेंस एंड एकाउंट्स) के पद पर कार्यरत सुरेश रागिनी को सेल प्रबंधन ने प्रमोट करते हुए ईडी फाइनेंस बनाया है. चुकी बीएसएल के फाइनेंस से जुड़े कार्यो को यह पहले से करती आ रही है प्रबंधन को इनसे काफी उम्मीदें है.
साथ ही आईएसपी बर्नपुर के सीजीएम, मटेरियल मैनेजमेंट, अमिताभ श्रीवास्तव को बीएसएल का ईडी (एमएम) बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इनके देख-रेख में बर्नपुर का मटेरियल मैनेजमेंट विभाग काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. बियाडा के उधमियों को इनसे काफी उम्मीदें है. इन सभों के अलावा आईएसपी बर्नपुर के अनूप कुमार को ईडी कोयलरी बनाया गया है. जे दासगुप्ता ईडी माइंस बनाये गए है. आईएसपी बनपुर के ही पी के रथ को बोकारो स्तिथ सेल रेफेरॅक्टरीएस यूनिट (एसआरयू) का ईडी बनाया गया है.
पुरे सेल में सबसे अधिक ईडी बीएसएल, आईएसपी और भिलाई स्टील प्लांट से बनाये गए है. सबसे कम ईडी में प्रमोशन दुर्गापुर स्टील प्लांट और राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों का हुआ है. दुर्गापुर से तीन तो राउरकेला से चार अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है.
सेल में हुए अधिकारियों का प्रमोशन लिस्ट नीचे है: