Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी जाधव विजया नारायण राव ने शुक्रवार को चास अंचल के राजस्व संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मौके पर अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी, चास अंचलाधिकारी दीवाकर दूबे समेत अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Click here to join in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में 30 एवं 90 दिनों से ज्यादा लंबित दाखिल- खारिज एवं भूमि सीमांकन के मामलों, विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण, भू-मापी के लंबित मामलों, परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामलों, झारसेवा सर्टिफिकेट पर लंबित आवेदनों, अतिक्रमण वाद के मामलों, ई-कोर्ट में लंबित वादों के मामलों की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन एवं उसके लिए तैयार रणनीति पर चर्चा की।
कार्य निष्पादन में तेजी लाने को अंचल के अन्य विभागों से अतिरिक्त कंप्यूटर आपरेटरों की सेवा लेने का निर्देश दिया। दाखिल-खारिज के मामलों में उचित कारण दिखाकर ही रद करेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने झारसेवा सर्टिफिकेट पर लंबित आवेदनों के निष्पादन में सुस्ती पर नाराजगी जताई। उन्होंने अंचलाधिकारी चास को प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने को कहा। भूमि मापी के प्राप्त आवेदनों पर भी त्वरित कार्रवाई करने को कहा,ताकि इससे राजस्व का संग्रहण बढ़े। परिशोधन पोर्टल पर भी दर्ज शिकायतों पर सुनवाई करते हुए यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
आय-जाति आवासीय प्रमाण पत्र एवं सेवा गरांटी अधिनियम के तहत सूचिबद्ध सेवाओं को तय समय में निष्पादित करने को अंचलाधिकारी एवं संबंधित कर्मियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता को लंबित कार्यों के निष्पादन का प्रतिदिन निगरानी करने को कहा।