Hindi News

झारखंड में 31 उपक्रम राज्य सरकार द्वारा है संचालित, पर अधिकतर ठीक से नहीं कर रहा काम: सरयू राय


Bokaro: सरकार की 31 कॉरपोरेशन कंपनियों में से 90 प्रतिशत का संचालन सही से नहीं हो रहा है। यह बात पूर्वी जमेशपुर के विधायक सरयू राय ने कही। राय शुक्रवार को झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति की बैठक के लिए बोकारो आये थे।

झारखंड राज्य खनिज विकास निगम व खनन विभाग के आंकड़ा में अंतर है। 15 अक्तूबर को एनजीटी की रोक हटने वाली है, लेकिन निगम की तैयारी कई सवाल खड़ा कर रही है। निगम की ओर से प्रस्तुत घाट की संख्या व जिला खनन विभाग की संख्या में अंतर है। कैटेगरी वन की घाट को भी निगम ने गिनती में शामिल कर लिया है।

झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति के माननीय अध्यक्ष सरयू राय ने सरकारी उपक्रमों के अधिकारियों के साथ आज बोकारो परिसदन के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में अध्यक्ष सरयू राय ने कहा कि समय पर कार्य पूर्ण होने पर ही लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में 31 उपक्रम राज्य सरकार द्वारा संचारित है। साथ ही कहा कि सरकारी उपक्रम समिति ने सभी विभागों के सम्बन्धित मामलों की समीक्षा कर उपक्रमों के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।

■ समिति भ्रमण कर सभी कॉरपोरेशन का जायजा ले रही है-

विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति के माननीय अध्यक्ष श्री सरयू राय ने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर सभी कॉरपोरेशन का जायजा ले रही है। उसके बाद समिति रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेगी। बैठक के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

बैठक से पूर्व उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त कीर्ती जी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!