Bokaro Steel Plant (SAIL)

NJCS सब कमेटी में सेल कर्मचारियों के पे-स्केल का मामला सुलझा, ग्रेड के अनुसार कुछ ऐसा रहेगा स्केल


स्टील ऑथ्रोटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के कर्मचारियों के बहुत दिनों से चल रहे पे-स्केल मामले का आज बुधवार को समाधान हो गया। एनजेसीएस सब कमेटी ऑफ स्केल एंड अलाइड इश्यू की दिल्ली में हुई बैठक में इसपर सहमति बन गई। सेल कर्मचारियों का आखिरी पे स्केल 1,07,900 को फाइनल कर दिया गया है।

सब-कमेटी की बैठक में बर्नपुर इंटक से हरजीत सिंह, बोकारो एचएमएस से राजेंद्र सिंह सिंह, सीटू दुर्गापुर से बिश्वरूप बनर्जी और आरआइएनएल के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। प्रबंधन ने 1,00,400 रुपए आखिरी बेसिक देने का फॉर्मूला रखा था, जिसे यूनियनों ने खारिज कर दिया था। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों का पे स्केल कुछ इस तरह है:

सेल कर्मचारियों के वेतन समझौता के लिए एमओयू हुए छह माह बात बीत चुका है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की सब-कमेटी में लंबित मुद्दों को हल कराने की कोशिश सफल रही।लेकिन अन्य मुद्दे जैसे 1-1-2017 से पूर्ण बकाया, अतिरिक्त विशेष वेतन वृद्धि, सीलिंग कम ग्रेच्युटी और अन्य महत्वपूर्ण वेतन-समझौते से संबंधित मुद्दे अभी भी लंबित हैं।

एसडब्ल्यूएफआई/सीटू कामरेड के ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि कंपनी में बड़े पैमाने पर योगदान देने वाले ठेका कर्मियों के वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए। इसलिए, सभी मामलों में मजबूती से बार्गेन करना जारी रखना चाहिए और प्रबंधन को उन आम श्रमिकों की सभी मांगों से सहमत करना चाहिए, जिन्होंने उत्पादन और राजस्व सृजन के सभी पहलुओं पर कंपनी के इस तरह के शानदार प्रदर्शन में योगदान दिया है। हमें अपनी लड़ाई उपसमितियों और संयंत्रों और इकाइयों दोनों में जारी रखनी चाहिए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!