Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL में कुछ इस तरह मना हिन्दी दिवस, निदेशक प्रभारी राउरकेला से थे ऑनलाइन


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में हिन्दी दिवस-सह-राजभाषा पखवाड़ा मंगलवार को इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश राउरकेला से ऑनलाइन जुड़े हुए थे। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार के गृह मंत्री, इस्पात मंत्री तथा सेल अध्यक्ष के संदेश क्रमश: वरीय प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) शशांक शेखर, उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) उमेश कुमार सिंह एवं वरीय प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सचींद्र कुमार बरियार द्वारा पढ़े गए।

निदेशक प्रभारी ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशिष्टता है और उसे सुदृढ़ करने में हिन्दी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने हिंदी की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए सभी को इसे गर्व के साथ अपनाने और कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी का अधिकाधिक उपयोग करने का आह्वान् किया।

कार्यक्रम के दौरान अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) ने पर्यावरण नियंत्रण विभाग को निदेशक प्रभारी चल वैजयन्ती ट्रॉफी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ने यातायात विभाग को स्वर्गीय शंकर दयाल सिंह चल वैजयन्ती ट्रॉफी तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड को अध्यक्षीय चल वैजयन्ती ट्राफी (प्रथम), अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप ने निवासी लेखा परीक्षा को अध्यक्षीय ट्राफी (द्वितीय) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को अध्यक्षीय ट्राफी (तृतीय) से सम्मानित किया।

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) रंगानी ने बोकारो ताप विद्युत केंद्र (बीटीपीएस) को अध्यक्षीय चल वैजयन्ती ट्राफी प्रतीक शील्ड से तथा कोक ओवन एवं बीपीपी को निदेशक प्रभारी चल वैजयन्ती के प्रतीक शील्ड से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी समेत बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी तथा पुरस्कार विजेता उपस्थित थे. समारोह में नराकास संगठन के सदस्यगण भी ऑन लाइन जुड़े हुए थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!