Bokaro: सेल एवं बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में एच आर के क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए दो दिवसीय कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की मेजबानी में बोकारो निवास में आयोजित आरोहण नामक इस कान्क्लेव में सेल के सभी प्लांट एवं इकाइयों से कार्मिक प्रमुख एवं संबन्धित अधिकारी शामिल हो रहे हैं.
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एच आर कान्क्लेव के उद्घाटन सत्र को ऑन लाइन मोड पर संबोधित करते हुए सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने कहा कि आने वाले समय में सेल को सभी क्षेत्रों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा होना है जिसमें मानव संसाधन (एच आर) SAIL डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की अहम् भूमिका होगी.
उन्होंने एच आर कान्क्लेव को प्रासंगिक बताते हुए विश्वास जताया कि इसके माध्यम से सेल में एच आर से जुड़े सभी आयामों को गति मिलेगी और सेल पसंदीदा वर्कप्लेस के टॉप पाँच संगठनों में अपना स्थान बना पाएगा. बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अतानु भौमिक ने अपने ऑन लाइन सम्बोधन में कहा कि एच आर के सभी चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ संगठन के समग्र विकास में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की यह पहल काफी कारगर सिद्ध हो सकती है.
बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी ने कहा कि मानव संसाधन किसी भी संगठन के लिए सर्वाधिक महत्व रखता है और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पहल द्वारा इसके विभिन्न पहलुओं को बेहतर बनाया जा सकता है. मेसर्स ओरेकल के वाइस-प्रेसिडेंट (एशिया-पैसिफिक) शकुन खन्ना ने एच आर के क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े संभावनाओं पर एक प्रस्तुतीकरण किया.
मेसर्स डेलोआइट की ओर से बी लाहिरी ने भी इस विषय पर डिजिटल तकनीकों एवं प्रोद्योगिकी पर जानकारी दी. कान्क्लेव को सेल के निदेशक (कार्मिक) के के सिंह ने भी ऑन लाइन मोड पर संबोधित किया और अपने विचार साझा किए. कान्क्लेव के आरंभ में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने सभी का स्वागत किया और इसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला.
दो दिवसीय इस कान्क्लेव में मेसर्स ओरेकल एवं मेसर्स डेलोआइट के विशेषज्ञों के सहयोग से एच आर के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े हुए ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट, एच आर प्रोसेस एवं ऑपरेशन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, डाटा माइग्रेशन एंड कस्टमाइजेशन, ए आई एंड मशीन लर्निंग का उपयोग इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी.
इसके अलावा एच आर गतिविधियों एवं कार्यप्रणालियों के सरलीकरण के लिए डिजिटल तकनीकों के उपयोग पर पैनल परिचर्चा की जाएगी और सेल में इसके कार्यान्वयन का रोडमैप तैयार किया जाएगा.