Bokaro: बोकारो में कांग्रेस की बैठक उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गई जब नेताओं को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नेताओं के बीच हुई जोरदार बहस
बैठक के दौरान कुछ वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया और बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। इस पर पार्टी के अन्य सदस्यों से उनकी गरमागरम बहस हो गई। हालांकि, जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने किसी भी बड़े विवाद से इनकार किया और इसे “पारिवारिक मामला” करार दिया।
प्रदेश प्रभारी के आगमन से पहले विवाद
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू 7 मार्च को बोकारो दौरे पर आने वाले हैं। उनके आगमन से पहले संगठन की मजबूती को लेकर बैठक बुलाई गई थी, लेकिन यह बैठक कुर्सी विवाद में बदल गई, जिससे पार्टी की अनुशासनहीनता उजागर हो गई।
वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी
पार्टी के कई पुराने नेता इस घटना से नाखुश दिखे और इसे कांग्रेस संगठन की कमजोरी बताया। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की बैठकों में अनुशासनहीनता देखने को मिली है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroNews , #Congress , #PoliticalNews , #JharkhandCongress ,#BreakingNews