Hindi News

नृत्य प्रतियोगिता में कृष्ण-राधा का रूप धरे बाल प्रतिभागियों ने सबका मन मोहा


बोकारो: अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बोकारो जिला इकाई द्वारा रविवार को सेक्टर 5 स्थित श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल में बालकृष्ण रूप सज्जा व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संस्कार भारती के इस कार्यक्रम में डीपीएस, चिन्मय विद्यालय, श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, मॉर्निंग ग्लोरी आदि विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

बालकृष्ण व राधा का रूप धरे प्रतिभागियों ने आकर्षक परिधान व अदायगी से सबका मन मोह लिया। बाल कृष्ण बने प्रतिभागियों की आरती भी उतारी गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शुभ्रा मुखोपाध्याय, सीमा मिश्रा, रेणु प्रसाद, कल्पना गुप्ता, सीमा वर्णवाल, आशा व शारदा झा शामिल थीं।

मुख्य अतिथि श्री नायर ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार भारती द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय हैं। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में संस्कार भरने का कार्य प्रशंसनीय व अनुकरणीय हैं।
कार्यक्रम की जज शुभ्रा मुखोपाध्याय ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। संस्कार भारती के अध्यक्ष अमरजी सिन्हा व मंत्री स्वरूप शेखर पांडेय ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए श्री अय्य्प्पा पब्लिक स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मंच संचालन संजीव मजुमदार ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष सुरेश नायर, विशिष्ट अतिथि इंदु शेखर मिश्रा, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक कुश कुमार, श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल की उपप्राचार्या राजलक्ष्मी, संस्कार भारती के अध्यक्ष अमरजी सिन्हा, मंत्री स्वरूप शेखर पांडेय, साहित्य व मीडिया प्रमुख अरुण पाठक, संगीत प्रमुख संजीव मजुमदार, परामर्शदातृ समिति के संदीप तिवारी, शिवदयाल यादव, राजेश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!