Hindi News

Vedanta ESL में हुए दुर्घटना की जाँच में सुरक्षा में पाई गई चूक, दो श्रमिक इलाजरत


Bokaro: वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL) में गुरुवार को घटित दुर्घटना स्थल का कारखाना निरीक्षक द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। कारखाना निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह मुंडा के अनुसार प्रथम दृष्टया सुरक्षा में चुक पायी गई है। और उससे सम्बंधित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिर्पोट तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित कि जायगी एंव सुरक्षा चुक में पाए गए कारणों को लेकर अभियोजन दायर की जायगी। जाँच के द्वौरान प्रबंधन के सुरक्षा पदाधिकारी, Onshore Construction Pvt Ltd के देवानंन मंडल, राजेश कुमार सिंह (Mechanical Incharge) भी उपस्तिथ थे।

दुर्घटना में घायल श्रमिक का नाम बिमल पांडे (33 वर्ष) और भीम सेन पांडे (29 वर्ष) के एम् मेमोरियल चास में इलाजरत है।

ऐसे हुई थी घटना –
तान्या गुप्ता, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, ईएसएल के अनुसार 15 जून 2023 को, भीमसेन पांडे और विमल पांडे ऑनशोर जो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं कोक ओवन में काम कर रहे थे। काम के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण उनके हाथ और सिर में चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद दोनों व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। आगे की जानकारी प्राप्त होने पर हम आपको सूचित करेंगे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!