Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जिला स्तरीय समिति का बैठक किया। बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021 -22 के लिए आवेदकों के चयन प्रक्रिया एवं राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के संबंध में पूछा। साथ ही, प्रखंड स्तरीय समिति से आवेदकों की प्राप्त अनुशंसा सूची की विस्तृत जानकारी ली।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से विभिन्न योजना के तहत मुर्गी पालन, सुकर पालन, बकरी पालन, बत्तख पालन दो गाय की योजना, पांच गाय की योजना, 10 गाय की योजना आदि के संबंध में 50 फीसद अनुदान, 90 फीसद अनुदान एवं कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए शतप्रतिशत अनुदान के संबंध में प्रखंडों से प्राप्त आवेदकों की सूची को सर्व सहमति से अनुमोदित किया।
साथ ही, विभिन्न योजनाओं के तहत शेष लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए दोबारा से प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक आहूत करने को कहा। इसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद को सभी बीडीओ को पत्र जारी कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर मिश्र को शतप्रतिशत अनुदान से लाभांवित लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र की जांच अपने स्तर से सुनिश्चित करने को कहा। ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही,आज अनुमोदित सूची के लाभुकों का पशु आपूर्तिकर्ता संवेदकों के साथ कार्यशाला आयोजित करने को कहा। जिसमें लोगों को योजना के लाभ के लिए चयनित होने, अनुदानित राशि आदि के संबंध में बताने को कहा। ताकि लाभुक किसी बिचौलियां के झासे में नहीं आएं।
बैठक में उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार मणी, जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गोमिया, विधायक प्रतिनिधि बोकारो, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी, जिला परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि अनीता देवी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डेयरी विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।