Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में अधिकारियों के लिए “एमटीआई आपके द्वार” नामक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, सीईओ (बीपीएससीएल) के के ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई और “एमटीआई आपके द्वार” कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में बीएसएल में जारी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन गतिविधियों पर अपने विचार रखे. अधिशासी निदेशक(एमटीआई-रांची) संजीव कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र के दौरान एमटीआई रांची की टीम द्वारा “नर्चरिंग टैलेंट-द नेक्स्ट स्टेप” विषय पर प्रस्तुतीकरण किया गया. उदघाटन सत्र के पश्चात् संयंत्र के विभिन्न विभागों आरएमएचपी, ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन, सिंटर प्लांट, एसएमएस, मिल्स, सी एंड आई टी द्वारा एक्सीलरेटिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रस्तुतीकरण किया गया और रोड मैप तैयार किए गए, साथ ही विचार-विमर्श की गई.
अपराहन इन विभागीय टीमों द्वारा वरीय अधिकारियों के समक्ष भी प्रस्तुतीकरण और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के रोड मैप पर चर्चा की गई. “एमटीआई आपके द्वार” प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अगस्त को भी जारी रहेगा.