Education Hindi News

हीट वेव और गर्मी के प्रभाव को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने की स्कूल बंद करने की घोषणा


Bokaro: राज्य में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-12.06.2024 से दिनांक-15.06.2024 तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है। इन दिनों राज्य के कई जिले हीट वेव के चपेट में है। 

गर्मी की लम्बी छुट्टी के बाद स्कूल खुल रहे थे। बढ़ती गर्मी के कारण अभिभावक खासकर छोटे बच्चो को स्कूल भेजने में परहेज कर रहे थे। सरकार द्वारा छुट्टी के घोषणा के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

बोकारो का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) जगरनाथ लोहरा ने कहा कि राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-12.06.2024 से दिनांक-15.06.2024 तक के लिए बंद की जाती है। उक्त अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी।

निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। एतद् संबंधी पूर्व निर्गत आदेश को इस हद तक संशोधित समझा जाय। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!