सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग जगरनाथ महतो शामिल हुए। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.आदि जनप्रतिनिधिगण-विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे। सबों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, जगरनाथ महतो ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज भगवान बीरसा मुंडा की जयंती हैं साथ ही आज राज्य का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने दोनों के लिए जिलावासियों को बधाई दी। कहा कि राज्य सरकार – हेमंत सरकार ने पिछने तीन वर्षों में केवल काम किया है। सभी विभागों-परियोजनाओं में काम हुआ है और सभी के लिए काम हुआ है। कोई कह नहीं सकता कि काम नहीं हुआ है। पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री के बोकारो आगमन पर जिले में कुल 542.00 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास एवं 34.00 करोड़ की परिसम्पति का वितरण किया गया था।
पुनः आज राज्य स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम के माध्यम से 119.74 करोड़ की कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास तथा 73.00 करोड़ की परिसम्पति का वितरण किया गया। उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि सरकार निरंतर बेहतर काम कर रही है। 60 वर्ष से सभी बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन का लाभ मिल रहा है, रोजगार के अवसर के लिए सभी निजी कंपनियों में 75 फीसद आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है। हम काम करके, लोगों की सेवा करके समय बीतातें है।
मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, श्री जगरनाथ महतो ने जिले के अधिकारियों के कार्य – कर्तव्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी एवं आगे भी अपने दायित्वों का निर्वाहन करने करने की बात कहीं। मौके पर अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि आज का दिन दोहरी खुशी का दिन है।
पहली आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 147 वी. जयंती है। मैं उन्हें कोटी – कोटी नमन करता हूं। भारतीय इतिहास में भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे जिन्होंने अपने क्रांतिकारी चिंतन से आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग की शुरूआत की थी। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को आत्मसात करने की जरूरत हैं और ऐसा हम करने का संकल्प लेते हैं।
आज के इस पावन तिथि पर दूसरी खुशी की वजह आज के ही दिन वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य की स्थापना हुई थी। हम यहां राज्य के 22 वें. स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। इस अवसर पर माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, श्री जगरनाथ महतो का आगमन हुआ है।
मंत्री की गौरवमयी उपस्थिति से हम सभी अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहे हैं। हम सभी में नवीन उर्जा का संचार हो रहा है, जिससे हमें भविष्य में अत्याधिक उत्साह से कार्य करने का सम्बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री झारखंड के मार्ग दर्शन में दो चरणों में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ है। माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को मैं बताना चाहूंगा की जिला प्रशासन बोकारो ने सरकार के उद्देश्य को पूरा करते हुए जिले के लाखों लोगों के दरवाजे तक लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।
दो चरणों में जिले के सभी पंचायतों, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो के विभिन्न वार्डों में कुल 312 शिविरों का आयोजन कर 5,18,929 आवेदनों को प्राप्त किया गया है। इसमें 2,73,000 आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है। शेष आवेदनों का निष्पादन प्रगति पर हैं, आवेदनों के शतप्रतिशत निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है। शिविर के माध्यम से आवेदकों द्वारा आवेदन प्राप्त करने में बोकारो जिला राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल है।
योजनाओं का हुआ उद्घाटन/शिलान्यास
मौके पर माननीय मंत्री द्वारा 119.74 करोड़ की कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास तथा 73.00 करोड़ की परिसम्पति का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा परियोजना बोकारो के 38 सरकारी विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के तहत स्वच्छ विद्यालय का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।
स्थानीय वेश भूषा एवं थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मौके पर विभिन्न स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा संथाली/नागपुरी/हिंदी संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। धनबाद से पहुंचे संगीतकार योगेस राज, बोकारो की करिशमा प्रसाद ने अपनी सुरीली आवाज से सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। दोनों कलाकारों ने एकल व संयुक्त संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को गीतों पर झुमने को विवश कर दिया।
लोक जागरण परसा सांस्कृतिक दल श्रीमती सुषमा नाग की टीम द्वारा नागपुरी झुमर नृत्य – संगीत प्रस्तुत किया। संगीत कला अकाडमी बोकारो द्वारा धन – धन – धन्या हैं हमारा झारखंड/छोटा नागपुर…, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कसमार,चास,जरीडीह की छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। निजी विद्यालयों डीएवपी पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं ने बीरसा कृषि योजना – झारखंड की हरीयाली, पेंटाकास्टल असेम्बली स्कूल सेक्टर 12 के छात्र – छात्राओं ने अमार झारखंड, सुंदर झारखंड… प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब ताली बटोरी।
इस अवसर पर जिले के सैंड आर्टिस्ट श्री अजय शंकर महतो को माननीय मंत्री