Bokaro: बोकारो के महिला अधिवक्ताओं के लिए कॉमन रूम बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बन कर तैयार हो गया है। जिसका शिलान्यास गुरुवार को धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के द्वारा किया गया।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने सांसद पशुपति नाथ सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रणजीत गिरि ने सांसद के समझ बोकारो सिविल कोर्ट से चंद्रपुरा, दुगदा, नावाडीह थाना को जोड़ने की मांग की। जिस पर विधायक एवम सांसद ने पहल करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञात हो कि लगभग 15 लाख के लागत से महिला कॉमन रूम का निर्माण किया गया है। इस कॉमन रूम में महिलाओ के लिए सभी प्रकार के सुविधा मौजूद रहेगी। इसका निर्माण प्रथम तल पर किया गया है।
बोकारो बार में महिला अधिवक्ताओं के लिए कोई सुविधा मौजूद नही थी। जिसके कारण महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सांसद मद से इसका निर्माण किया गया ताकि महिला अधिवक्ताओं को सहूलियत हो।
अधिवक्ताओं ने सांसद पशुपति नाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, प्रभारी महासचिव महेश चौधरी, कोषाध्याच सोमनाथ शेखर, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, हरी प्रकाश सिंह, अनिमेष चौधरी, नवीन कुमार, संपूर्ण चंद्र लायक, नवीन कुमार, श्रृष्टि धर सिंह, अतुल कुमार, प्रेम कुमार, माया सिंह, संजय कुमार, मृत्युंजय मलिक समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।