Hindi News

Bokaro: जगन्नाथ मंदिर परिसर में सजावटी जलाशय का उद्घाटन


Bokaro: बोकारो के श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में शहर सौंदर्यीकरण के अंतर्गत एक सुंदर पहल की गई। महिला समिति, बोकारो की अध्यक्षा अनिता तिवारी ने आज, 5 नवंबर की संध्या को इस परिसर में सजावटी जलाशय का उद्घाटन किया। इस जलाशय के साथ मुख्य मंदिर के दोनों ओर लगे फव्वारे इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं और दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गए हैं।सौंदर्यीकरण की इस पहल से मंदिर परिसर एक नया आकर्षण बन चुका है, जिससे बोकारो शहर के लोग काफी प्रसन्न हैं।

यह उद्घाटन छठ पूजा के नहाए-खाए अनुष्ठान के अवसर पर किया गया, जिसमें महिला समिति की कार्यकारिणी टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मोनिका रंगानी, निशा श्रीवास्तव, प्रीति शरण, सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, अनीशा झा, प्रीति राजेश, जया, आशा, और समिता ने इस अवसर को धार्मिक रंग देने के लिए दीप प्रज्वलित किया और पूजा अर्चना की।

इस सजावटी जलाशय और फव्वारों से मंदिर परिसर की सुंदरता और अधिक बढ़ गई है। महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पहल न केवल मंदिर के सौंदर्य को बढ़ाती है, बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों को भी शांति और सुकून का अहसास दिलाती है। कार्यक्रम के दौरान समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने कहा कि शहर में इस प्रकार के सौंदर्यीकरण कार्य लोगों को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और पर्यावरण को भी सुंदर बनाते हैं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!