Report by S P Ranjan
B S City: शिक्षा को सर्वोपरि रखते थे स्वामी विवेकानंद। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन के ओर से लेट्स चेंज अर्बन एनवायरमेंट के तहत चास के वार्ड नं 15 बड़कुल्ही में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी अरुण किशोर के करकमलों से किया गया। पुस्तकालय का नाम ग्रीन लाइब्रेरी रखा गया।
समाजसेवी अमृत बाउरी ने कहा कि लोगों के द्वारा चास एवं बोकारो के लोगों के द्वारा दान किया गया पुराना एवं नया किताबों से ही इस पुस्तकालय का संचालन किया जायेगा। आज के डिजिटल युग में बच्चें एवं युवा किताबों से दूर हो रहे हैं। बच्चो एवं सभी वर्गों के लोगो को किताबों में बंधे रहने के लिए ग्रीन पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
मौके पर मेथर मोदक, अरुण किशोर,अदीप कुमार,रामदास दे, गोऊर बाउरी,कुमार राकेश, राजेश बाउरी,धरमबीर गुप्ता,प्रीतिरंजन,अमृत बाउरी,नंदलाल साव आदि उपस्थित थे।