Bokaro: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के बाद बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र तिवारी ने बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में कई अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया। इनमें हेल्थ रिट्रीट सेंटर, नवीनीकृत इंटेंसिव बर्न यूनिट (IBU), आरएफआईडी आधारित आगंतुक नियंत्रण प्रणाली, वरिष्ठ नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए वातानुकूलित वार्ड तथा रोगी परामर्श कतार प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मरीजों की सुविधा पर विशेष ध्यान
अस्पताल के न्यूरो सर्जिकल आईसीयू और जनरल वार्ड के शौचालयों का नवीकरण किया जा रहा है। साथ ही, मरीजों की सुविधा को देखते हुए एक नया ईटीपी-एसटीपी प्लांट और रैंप का निर्माण किया जा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भविष्य की योजनाएं
आज से शुरू हुई कतार प्रबंधन प्रणाली और वरीय कर्मचारियों के लिए वातानुकूलित वार्ड 5A ने मरीज सेवाओं में नई दिशा दी है। इसके अलावा नवीनीकृत बर्न केयर वार्ड तथा हेल्थ रिट्रीट सेंटर भी अब मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। अस्पताल प्रबंधन जल्द ही सुपर स्पेशलिटी उपचार की सुविधाएं शुरू करने की संभावनाएं तलाश रहा है।
पिछले वर्ष जुड़ीं नई सुविधाएं
पिछले एक वर्ष में अस्पताल में कई नई चिकित्सा सेवाएं जोड़ी गईं। इसमें हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन, 128-स्लाइस सीटी स्कैनर, चार नए एम्बुलेंस, ऑटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री एवं हीमेटोलॉजी एनालाइज़र, नेत्र रोग उपचार हेतु अत्याधुनिक उपकरण तथा अपग्रेडेड कैज़ुअल्टी वार्ड शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x