Bokaro: इस्पात कर्मियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) ने इस्पात भवन स्थित कैंटीन का नवीनीकरण कर उसे आधुनिक स्वरूप दिया है। कैंटीन में कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिससे कर्मचारियों को बेहतर वातावरण और सेवाएं मिल सकेंगी।
निदेशक प्रभारी ने किया उद्घाटन
18 अगस्त को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी.के. तिवारी ने नवीकृत कैंटीन ‘टेस्टी बाइट्स’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी, उपाध्यक्षगण, एचआर डिवीजन के अधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नवीनीकरण कार्य की सराहना
अधिशासी निदेशक (एचआर) राजश्री बनर्जी ने कैंटीन के नवीनीकरण की पृष्ठभूमि साझा की और तय समय पर कार्य पूरा करने के लिए सिविल और इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम की सराहना की। निदेशक प्रभारी बी.के. तिवारी ने एचआर डिवीजन और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नई सुविधाएं कर्मचारियों के लिए लाभकारी साबित होंगी।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी ने भी कैंटीन के नए स्वरूप और सुविधाओं के लिए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (एचआर) डॉ. नंदा प्रियदर्शिनी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) ए.के. शरण ने प्रस्तुत किया।