Bokaro: चास प्रखंड के पिंड्राजोरा ओबरा गांव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नव निर्मित सीनियर सिटीजन होम का उद्घाटन उपायुक्त श्री अजय नाथ झा और उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया। यह आश्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अटल वायो अभ्युदय योजना के तहत संचालित होगा और संस्था “कोशिश” इसके संचालन में सहयोग करेगी।
घर जैसा माहौल होगा प्राथमिकता
उद्घाटन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को घर जैसा वातावरण प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने संस्था को बुजुर्गों के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि जिला समाज कल्याण विभाग हर संभव सहयोग एवं निगरानी सुनिश्चित करेगा।

प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित
उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह पहल जिले के लिए सकारात्मक कदम है। आश्रम बुजुर्गों को सम्मान और स्नेह के साथ जीवन जीने का अवसर देगा। प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण और आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
आश्रम की सुविधाओं का निरीक्षण और संवाद
डीसी और डीडीसी ने आश्रम में आवास, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा और देखभाल की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बुजुर्गों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और अनुभवों को सुना। साथ ही, आंगनबाड़ी सेविकाओं से पोषण कार्यक्रम के तहत टीएचआर वितरण की जानकारी ली।
उपस्थित अधिकारी एवं संस्था सदस्य
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और कोशिश संस्था के सदस्य मौके पर मौजूद थे।
