बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में हाल ही में खरीदी गई आधुनिक हाइड्रोलिक सीज़र लिफ्ट मशीन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एवं फायर सर्विसेज) विपिन कृष्ण सरतापे ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सीईडी विभाग के महाप्रबंधक ए. के. अविनाश सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और संविदा कर्मी उपस्थित रहे।
रखरखाव कार्यों में नया युग
सिविल इंजीनियरिंग विभाग संयंत्र के भीतर रखरखाव की कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है। इनमें ऊँचाई पर किए जाने वाले कार्य विशेष महत्व रखते हैं। अब तक इमारतों का बाहरी नवीनीकरण, खिड़कियों व पाइप लाइनों की मरम्मत, छतों और स्तंभों में गनिटिंग कार्य, तथा सड़क किनारे पेड़ों की टहनियों की छंटाई जैसे कार्य अस्थायी मचान पर निर्भर रहकर किए जाते थे। यह तरीका न केवल समय लेने वाला था बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी चुनौतीपूर्ण था।

सुरक्षा और दक्षता में बड़ा सुधार
नई हाइड्रोलिक सीज़र लिफ्ट मशीन इन चुनौतियों का समाधान लेकर आई है। यह हाइड्रोलिक प्रणाली से संचालित होती है और ऊँचाई पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थिर एवं सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करती है। मशीन में चारों ओर लगी सुरक्षा रेलिंग कर्मचारियों के गिरने की संभावना को न्यूनतम करती है। इसके उपयोग से न केवल कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि संयंत्र में सुरक्षा मानकों को भी और सुदृढ़ किया जा सकेगा।
