Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में एस ए 8000: 2014 की रीसर्टिफिकेशन ऑडिट 9-12 मार्च तक की गई.
एस ए 8000: 2014 रीसर्टिफिकेशन ऑडिट के लिए समापन बैठक 12 मार्च को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय ने की. ऑडिट से संबन्धित बिन्दुओं पर एस बोरदोलोई, टीम लीडर द्वारा चर्चा की गई. वी के पाण्डेय ने ऑडिट निष्कर्षों के अनुपालन के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने निरंतर बेहतरी के क्रम को जारी रखने पर जोर दिया.
बैठक में कार्मिक, सुरक्षा और अग्निशमन सेवा, एमएम और एल एंड ए विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे. बी बनर्जी, जीएम (बीई), डी चक्रवर्ती, प्रबन्धक (बीई), एस साहू, प्रबन्धक (बीई) और आरआर सिंह, वरीय प्रबन्धक (कार्मिक) ने ऑडिट के सुचारू संचालन में सराहनीय योगदान किया.
इस ऑडिट के पश्चात ऑडिट टीम ने बीएसएल में एस ए 8000:2014 के पुन: प्रमाणन की अनुशंसा की. यह ऑडिट मेसर्स बीएसआई के एक्सटर्नल ऑडिटर्स द्वारा हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया जिसमें एस बोरदोलोई (टीम लीडर) और नीरज मेहता (टीम सदस्य) ने ऑनसाइट ऑडिट किया और अंशु घोष (टीम सदस्य) ने कोलकाता से रिमोट ऑडिट किया.
बैठक में सीजीएम (एमएस), सीजीएम (एस एंड एफएस), सीजीएम (कार्मिक), सीजीएम (टीएस), सीजीएम (एचआरडी) और सीजीएम (एमएम) और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
ब्लास्ट फर्नेस के स्लैग डम्प में सब स्टेशन का उदघाटन
बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस के स्लैग डम्प में स्थापित किए गए नवीकृत सब स्टेशन 3TP-4 का उदघाटन 12 मार्च को मुख्य महाप्रबंधक एम पी सिंह ने किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत) बिनय कुमार व आर के बर्नवाल सहित ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
इस सब स्टेशन से स्लैग डम्प में विद्युत उपलब्धता एवं इसकी वैकल्पिक व्यवस्था में बेहतरी आएगी जिससे उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. इस सब स्टेशन का सप्लाई व इन्स्टालेशन यूनिवर्सल सिस्टम द्वारा किया गया है. इस कार्य को सम्पन्न करने में ब्लास्ट फर्नेस (विद्युत), सीईडी, डीएनडब्ल्यू व अन्य विभागों का अहम योगदान रहा.