Bokaro: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा बोकारो मॉल, सेक्टर 3 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस ब्लड डोनेशन कैम्प में कुल 57 लोगों ने रक्तदान किया।
रोटरी की अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने कहा कि रक्त दान एक माहदान है और इससे बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी या तकलीफ नहीं होती है, बल्कि रक्तदान से शरीर मे रक्त का संचालन सही हो जाता है, और नया रक्त अपने आप ही बन जाता है, इसलिए रक्त दान पर जागरूकता भी बहुत जरूरी है।
रोटरी की सचिव मिनी कपूर ने सभी रोटरी सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और उनका रक्तदान कराया। उन्होंने बताया कि आज भी अस्पतालों में रक्त की बहुत कमी है और बहुत से लोग रक्त की कमी के कारण जान गवा देते है। उन्होंने ने लोगो से रक्त दान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस रक्तदान शिविर में, सदर हॉस्पिटल एवं रेड क्रॉस द्वारा संचालित दोनो ब्लड बैंकों द्वारा रक्त इक्क्ठा किया गया, जिसे थेलसिमिया पीड़ित व्यक्ति और जरूरतमंद लोगो को दिया जा सकेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन उमेश जैन, सुभाष जैन, साजन कपूर एवं अनूप अग्रवाल ने विशेष योगदान दिया। इस कार्यक्रम में रोटेरियन विकास, कविता जैन, अनुपम गर्ग, स्वाति, सौम्या जैन, पुनीत, अमित, दिव्या जोहर, रंजन गुप्ता, सजीव, उमा त्रेहान आदि ने हिस्सा लिया ।