Bokaro: दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के आद्रा मंडल के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) पर शनिवार को यात्रियों के लिए एक नया वातानुकूलित पेड वेटिंग हॉल खोला गया। यह स्टेशन पर अपनी तरह की पहली सुविधा है, जहां यात्री मामूली शुल्क चुकाकर आरामदायक माहौल का आनंद ले सकते हैं। फिलहाल विस्तार कार्य के चलते स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। बोकारो स्टेशन, जो आद्रा मंडल के सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाले स्टेशनों में से एक है, प्रतिदिन लगभग 40 ट्रेनों का संचालन करता है, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
गर्मी में यात्रियों को राहत, ऊपरी श्रेणी का वेटिंग हॉल निर्माणाधीन
वर्तमान में स्टेशन पर ऊपरी श्रेणी (Upper Class) का वेटिंग हॉल निर्माणाधीन है जबकि द्वितीय श्रेणी (Second Class) का वेटिंग हॉल ही चालू अवस्था में है। ऐसे में इस नए एसी वेटिंग हॉल के खुलने से विशेष रूप से ऊपरी श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को भारी राहत मिली है। इस समय बोकारो में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है, ऐसे में एसी हॉल यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नया लाउंज
आद्रा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि इस नए लाउंज में केंद्रीयकृत एयर कंडीशनिंग, चार्जेबल डीलक्स सोफा सीटिंग, स्नान सुविधा, स्वच्छ शौचालय, टॉयलेटरी सर्विस, साथ ही गर्म व ठंडे पेय पदार्थों और पैक्ड भोजन उपलब्ध कराने वाले खाद्य व ताजा पेय स्टॉल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। लगभग 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाले इस हॉल में सफर से पहले आरामदायक इंतजार का अनुभव मिलेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
टिकट बुकिंग से लेकर टैक्सी सेवा तक, कई सुविधाएं मौजूद
यहां यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग और टैक्सी सेवा जैसी यात्रा संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, लॉक और चैन के साथ लगेज रैक जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं। जल्द ही फार्मेसी, अखबार और पत्रिकाओं जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
मामूली शुल्क में मिलेगा एसी वेटिंग हॉल का लाभ
इस वेटिंग हॉल में प्रवेश शुल्क 12 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए हर 60 मिनट पर Rs 20 और उस पर 18% जीएसटी अतिरिक्त रखा गया है। वहीं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यह शुल्क Rs 8.15 प्लस जीएसटी है। 60 मिनट से अधिक समय के लिए भी इसी दर से शुल्क लिया जाएगा। इस वेटिंग हॉल का संचालन रेलवे द्वारा नियुक्त निजी एजेंसी कर रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
‘अमृत स्टेशन योजना’ के तहत हो रहा विकास कार्य
यह विकास कार्य भारतीय रेलवे की ‘अमृत स्टेशन योजना’ के तहत किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के 73 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। बोकारो स्टील सिटी स्टेशन मालवाहक और यात्री ट्रैफिक के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कड़ी है और इस योजना का अहम हिस्सा है।
औद्योगिक केंद्रों के पास स्थित बोकारो स्टेशन का होगा बड़ा उन्नयन
बोकारो स्टील प्लांट, वेदांता ईएसएल स्टील, ताप विद्युत संयंत्रों, कोयला कंपनियों और सीमेंट फैक्ट्रियों जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्रों के निकट स्थित होने के कारण बोकारो स्टेशन का तेजी से उन्नयन किया जा रहा है, ताकि इस खनिज संपन्न क्षेत्र की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x