Bokaro: उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद के नेतृत्व में सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में कोटपा अधिनियम 2003 व PECA 2019 के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया। जिला परामर्शी मो. असलम ने 37 दुकानों की जांच की, जिसमें 7 दुकानदार कानून का उल्लंघन करते पाए गए। इनसे कुल ₹1200 का जुर्माना वसूला गया।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को कोटपा 2021 के नए संशोधनों की जानकारी दी गई। इनमें सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर ₹1000 जुर्माना, हुक्का बार पर प्रतिबंध, 21 वर्ष से कम आयु वालों को बिक्री पर रोक, और शैक्षणिक/स्वास्थ्य संस्थानों से 100 मीटर के भीतर बिक्री पर प्रतिबंध शामिल हैं।
साथ ही बिना चित्र चेतावनी के सिगरेट बेचने, खुली सिगरेट, और प्रचार सामग्री लगाने पर भी प्रतिबंध है। सभी दुकानदारों से अपील की गई कि वे कानून का पालन करें।