Hindi News

Bokaro: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, व्याप्त त्रुटि को दूर करने की दी जानकारी


Bokaro: बोकारो में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की जानकारी दी। बैठक में मतदाता सूची अद्यतन, चुनाव प्रक्रिया, शिकायत निवारण और हालिया लोकसभा-विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xभारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की जानकारी
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि ज्ञानेश कुमार को भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने निर्वाचन कार्य को मजबूत करने के लिए 33 स्टेकहोल्डर्स को चिन्हित किया है, जिन्हें और सक्षम बनाया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी हितधारकों के सुझाव एवं शिकायतें प्राप्त कर समाधान किया जा रहा है।

निर्वाचन प्रक्रिया और नियमों की जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के संवैधानिक अनुच्छेद, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 एवं 1961 सहित सभी आवश्यक हैंडबुक और नियमावली आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर उपलब्ध हैं। पार्टी प्रतिनिधि इन दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मतदाता सूची में सुधार प्रक्रिया
उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाम जोड़ने, त्रुटि सुधारने और स्थानांतरण की प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहती है। इसके तहत 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची का अद्यतन किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

शिकायत निवारण और हेल्प डेस्क
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। प्राप्त शिकायतों के निवारण के लिए हेल्प डेस्क मैनेजरों को तैनात किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

हालिया चुनावों पर चर्चा और सुझाव
बैठक में हाल ही में संपन्न लोकसभा और विधानसभा आम चुनाव 2024 की चर्चा हुई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण और सफल चुनाव संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई दी। बैठक के दौरान निर्वाचन से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ और कुछ दलों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

प्रमुख राजनीतिक दलों की उपस्थिति
बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जय नारायण महतो, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नजीर अहमद, कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के रफीक, आर के पी वर्मा, आम आदमी पार्टी के विधान चंद्र राय, आजसू के बांके बिहारी सिंह, भारतीय जनता पार्टी के संजय त्यागी, राष्ट्रीय जनता दल के बी एन यादव सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BokaroElection , #VoterListUpdate , #ElectionCommission , #PoliticalMeeting , #LokSabha2024


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!