Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमैंट कालेज, बोकारो के कंप्यूटर साईंस इंजिनियरिंग विभाग ने एडूरेका लर्निंग सेंटर, धनबाद द्वारा करियर गाइडेंस पर एक-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया कि इस कार्यशाला में छात्रों को अद्यतन तकनीक और नवाचार से अवगत कराया गया तथा डेटा साईंस, क्लाऊड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अद्यतन विषयों के बारे में जानकारियां दी गईं। साथ ही छात्रों का करियर-मार्गदर्शन किया गया।
कंपनी की तरफ से मार्केटिंग एक्ज़िक्यूटिव दिलीप कुमार, सेंटर मैनेजर बिनोद कुमार और कुमारी पूजा ने शिरकत की। वहीं कालेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. रोही प्रसाद और कंप्यूटर विभाग प्रमुख प्रो. भास्करानंद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यशाला का संचालन छात्रा अदिति शर्मा ने किया। इस कार्यशाला द्वारा कालेज के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।