Bokaro: नया मोड़ स्थित बस स्टैंड परिसर में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उपायुक्त विजया यादव के निर्देश पर लगाया गया। शिविर में 535 लोगों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नेत्र और स्वास्थ्य जांच के साथ सावधानियों पर जोर
डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शिविर में बस, टोटो, और ऑटो चालकों की आंखों और स्वास्थ्य की जांच की गई। जिनका ब्लड प्रेशर बढ़ा पाया गया, उन्हें दवाइयां लेने और आराम करने की सलाह दी गई।
सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे
यह शिविर परिवहन विभाग और सिविल सर्जन बोकारो द्वारा आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा, जिसमें कई जागरूकता गतिविधियां होंगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला सड़क सुरक्षा समिति की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति के गोविंद सिंह और अन्य सदस्य मौजूद थे। पहलाद कुमार ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#RoadSafety, #HealthCamp, #EyeCheckup, #BokaroSafety , #FreeHealthCamp