Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल-4 में दो दिवसीय “सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम” शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 29 नवंबर तक चलेगा, जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के 21 अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण में M/s ASK-EHS के प्रशिक्षित अधिकारी संकाय के रूप में सहयोग कर रहे हैं।
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) एस. सरतपे ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) डी.आर. टोप्पो भी उपस्थित रहीं। स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक एस.के.डी. भौमिक ने प्रस्तुत की।
सुरक्षा शपथ और संबोधन
मुख्य महाप्रबंधक एस. सरतपे ने प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और संयंत्र में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान को अपने सहकर्मियों के साथ साझा करें और कार्यस्थल पर लागू करें। महाप्रबंधक डी.आर. टोप्पो ने प्रतिभागियों को संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने और जागरूकता बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी ने अहम भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने और कर्मचारियों के बीच जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
#BokaroSteelPlant #SafetyTraining #IndustrialSafety #ASK_EHS #BSLSafety #BokaroNews